Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करा सकती है बीजेपी- उमर अब्दुल्ला

न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 रद्द करा सकती है बीजेपी- उमर अब्दुल्ला

जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 को हटवा सकती है. उमर ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि वह अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए विधायिका का रास्ता नहीं अपना सकती.   उमर अब्दुल्ला ने ये बातें राज्य विधानसभा में बोलते हुए कही. […]

Advertisement
  • January 29, 2017 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि बीजेपी न्यायपालिका के जरिए अनुच्छेद 370 को हटवा सकती है. उमर ने कहा कि भाजपा समझ चुकी है कि वह अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए विधायिका का रास्ता नहीं अपना सकती.
 
उमर अब्दुल्ला ने ये बातें राज्य विधानसभा में बोलते हुए कही. बता दें कि अनुच्छेद 370 राज्य को विशेष शक्तियां देता है. इस समय जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन की सरकार है और राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हैं.
 
 
उमर ने कहा कि ये मानने वाले लोग गलत हैं कि बीजेपी ने अनुच्छेद 370 पर अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती यह बात बीजेपी ने मान ली है ये मानने वाले भी गलत हैं. उमर ने पीडपी को चेतावनी दी की अगर अनुच्छेद 370 से कोई छेड़छाड़ की गई तो बड़ा विवाद हो सकता है. उस समय विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी थीं.
 
उमर ने विधानसभा में सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह गैर मुद्धों को मुद्धा बनाने और विवाद भड़काने के कोशिश का आरोप हमेशा उनपर लगाती रही है. उन्होंने कहा मुद्दों को सरकार की ओर से पेश किया जाता है हम इन्हें तैयार नहीं करते. उन्होंने कहा भविष्य में बड़ा विवाद हो सकता है मैं इसके लिए आपको आगाह करना चाहता हूं.
 
उमर ने कहा कि राज्य में आतंकवाद के लिए जवाहरलाल नेहरु, मेरे पिता, मेरे दादा और पुलिस को हमेशा जिम्मेदार ठहराया जाता है. उन्होंने पूछा कि क्या कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने और आतंकवाद को खत्म करने में अपनी नाकामी के लिए महबूबा मुफ्ती ने कभी खुद को जिम्मेदार ठहराया है.

Tags

Advertisement