नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह के पास से 18 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए सभी नोट दो हजार रुपए के हैं. पकड़े गए लोगों के पास से एक स्कार्पियो कार, एक बाइक और तीन मोबाईल फोन भी जब्त किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्धारा बरामद की गई यह अबतक की नकली नोटों की सबसे बड़ी खेप है. पकड़े गए लोग स्कैनिंग के जरिए 2000 के असली नोट को खास तरह के पेपर पर प्रिंट करके आसानी से 2000 के नकली नोट बना रहे थे.
बनाए गए नकली नोट दिल्ली के हवाला कारोबारियों और सटोरियों को सप्लाई किए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस को जैसे ही नकली नोट बनाए जाने का पता चला पुलिस ने तुरंत नरेला इलाके से आजाद, मनोज और सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
नोटबंदी के बाद से सरकार ने 2000 रुपए के नोट जारी किए थे. ज्यादातर लोग अभी 2000 के नोट को ठीक से पहचान नहीं पा रहे हैं. शुरुआत में लोगों को असली नकली की पहचान करने में थोड़ी मुश्किल हो रही है. इसका फायदा उठाकर कुछ गिरोह नकली नोट छापकर बाजार में चला रहे हैं.