रोहतक : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आज से आंदोलन का ऐलान किया है. जाटों ने राज्य के 19 जिलों में धरने का आयोजन किया है. धरना जसिया में आज यानी रविवार से अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से शुरु किया जाएगा. आंदोलन जाट नेता यशपाल मलिक की अगुवाई में होगा.
हरियाणा में आज से शुरु हो रहे जाटों के आंदोलने को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है. रोहतक, सोनीपक समेत कई राज्यों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है सुरक्षाबलों ने फ्लैगमार्च किया. यमुना लिंक नहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
इससे पहले भी जाट आरक्षण की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं. पिछले साल फरवरी में जाटों का आंदोलन बहुत हिंसक हो गया था. आंदोलन में कई लोगों की जान तक चली गई थी. दिल्ली में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई थी. इस आंदोलन में जगह-जगह हिंसक घटनाएं हुई थी.
जाटों की यह भी मांग है कि पिछले साल जाट आंदोलन के दौरान जिन आंदोलनकरियों को गिरफ्तार किया गया था उन्हें रिहा किया जाए और उनपर दर्ज केस वापस लिए जाएं. जबतक मांगें मान न ली जाएं जाट संगठन पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पारामिलिट्री फोर्स की 55 कंपनियों की मांग की है. होमगार्ड के 7000 जवानों की तैनाती की गई है. राज्य सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है. गृहसचिव ने बताया सभी जिलों में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. मुनक नहर पर भारी संख्या में सुरक्षबल तैनात हैं.
रेलवे ट्रैक पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. जगह जगह नाकेबंदी की गई है. स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. आंदोलनकारियों ने हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार पर आरक्षण की अपनी मांग को पूरा न करने का आरोप लगाया है.