नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वालीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. सुषमा स्वराज एक बार फिर से किसी जरूरतमंद की सहायता कर चर्चा में हैं. दरअसल, इस बार सुषमा स्वराज एक नवजात बच्चे की मदद के लिए आगे आई हैं. अब सुषमा की मदद के बाद भोपाल से दिल्ली लाए गए इस नवजात का एम्स में ईलाज जारी है.
दरअसल, एक नवजात के पिता ने पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्रालय से मदद मांगी थी. देव नाम के बच्चे के पिता ने ट्वीट कर अपने बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस नवजात बच्चे को तुरंत हार्ट सर्जरी की जरूरत है, लेकिन पूरे भोपाल में एक भी डॉक्टर नहीं हैं जो इसे (सर्जरी) कर सके. उसने आगे अपने ट्वीट में बच्चे की मदद के लिए गुहार लागाई थी.
इस ट्वीट पर सुषमा स्वराज तुरंत एक्शन लेते हुए मदद के लिए आगे आईं. उन्होंने ट्ववीट का जवाब देते हुए अपने ट्वीट मे लिखा कि वो बच्चे के परिवार से संपर्क करना चाहती हैं, मुझे उनका नंबबर दें.
इसके बाद परिवार से संपर्क होते ही सुषमा स्वराज ने तुरंत ही पीएमओ और विदेश मंत्री की मदद से दो दिन के नवजात को एयर एंबुलेंस के जरिये भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट करवाया. जिसके बाद नवजात को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका ईलाज जारी है.