गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार की रात हुए भीषण हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा ऑडी और एक ऑटो की टक्कर से हुआ. ऑडी कार एक डॉक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है.
हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, साथ ही ऑडी के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में नहर के किनारे रात करीब 12 बजे हुआ.
पुलिस ने ऑडी को कब्जे में ले लिया है. पुलिस को कार से कुछ कागजात भी मिले है जिससे पता चला है कि कार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर मनीष रावत के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि कार में सवार लोग हादसे के बाद फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है.
हादसे के वक्त कार का एयरबैग खुल गया जिससे कार में सवार लोग बच गए लेकिन ऑटो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में रिंकू यादव नाम की एक महिला भी थी जो नोएडा में सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल में काम करती थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.