Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • साध्वी के घर पुलिस की छापेमारी, घर से मिले 1.29 करोड़ रुपए और 24 सोने की छड़ें

साध्वी के घर पुलिस की छापेमारी, घर से मिले 1.29 करोड़ रुपए और 24 सोने की छड़ें

उत्तरी गुजरात में एक साध्वी के घर से 1.25 करोड़ रुपए के 2000 रुपए के नोट और 24 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. पुलिस ने साध्वी जयश्री गिरी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • January 27, 2017 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तरी गुजरात में एक साध्वी के घर से  1.25 करोड़ रुपए के 2000 रुपए के नोट और 24 सोने की छड़ें बरामद की गई हैं. पुलिस ने साध्वी जयश्री गिरी को गिरफ्तार कर लिया है.
 
दरअसल, नोटबंदी के बाद 45 वर्षीय साध्वी ने नवंबर में एक स्थानीय सुनार से 5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट खरीदे थे लेकिन उसका बिल अब तक नहीं चुकाया था. खबरों के मुताबिक सुनार ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. 
 
 
शराब की बोतलें भी मिली.
इसके बाद गुजरात पुलिस ने गुरुवार को साध्वी के घर की तलाशी ली. पुलिस को साध्वी के घर से 1.29 करोड़ रुपये नगद, 80 लाख रुपये मूल्य की 24 सोने की छड़ें बरामद हुईं. कुल नगदी में से 1.25 करोड़ रुपये सिर्फ 2000 रुपए के नोटों में थे. साध्वी के घर से शराब की बोतलें भी मिलीं. 
 
साध्वी जयश्री गिरि बनासकांठा में एक मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट की प्रमुख है. पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साध्वी इसमें मुख्य आरोपी है. बता दें कि इससे पहले दिसंबर में साध्वी सूरत के एक कार्यक्रम में गायकों पर 2000 रुपये के नोट उड़ाती दिखीं थी. इसका वीडियो सामने आया था.
 

 

Tags

Advertisement