Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल में BJP कार्यालयों पर देसी बम से हमला, पार्टी ने बुलाया एक दिन का बंद

केरल में BJP कार्यालयों पर देसी बम से हमला, पार्टी ने बुलाया एक दिन का बंद

केरल में राजनीतिक हिंसा का एक और मामला सामने आया है. यहां के नरुवानुर और मट्टानुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यालयों पर गुरुवार रात देसी बम फेंक गया. बीजेपी ने इस हमले के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का बंद बुलाया था.

Advertisement
  • January 27, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नरुवानुर : केरल में राजनीतिक हिंसा का एक और मामला सामने आया है. यहां के नरुवानुर और मट्टानुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के दो कार्यालयों पर गुरुवार रात देसी बम फेंक गया. बीजेपी ने इस हमले के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का बंद बुलाया था. 
 
खबरों के मुताबिक इस हमले में आरएसएस के दो कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, बीजेपी ने आरएसएस से जुड़े लोगों पर लगातार हो रहे हमलों पर सवाल उठाया है. 
 
 
बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा क्योंकि वो लोग आरएसएस से जुड़े हैं इसलिए उन पर बम फेकें जा रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं और ऐसे ही कई हमले हो रहे हैं. केरल में किस तरह की सरकार है? इन हमलों पर कार्रवाई करना सरकार की जिम्मेदारी है. 
 
बता दें कि केरल में राजनीतिक हिंसा का चलन पुराना है और हाल के दिनों में बीजेपी और आरएसएस पर कई हमले हुए हैं. हाल ही में कन्नूर में सीपीआई (एम) सचिव कोडीयेरी बालाकृष्णन की एक जनसभा में विस्फोट हुआ था. 
 

 

Tags

Advertisement