Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे पंजाब में कांग्रेस के CM उम्मीदवार: राहुल

कैप्टन अमरिंदर सिंह होंगे पंजाब में कांग्रेस के CM उम्मीदवार: राहुल

कांग्रेस ने पंजाब में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा की कर दी है. आज पंजाब के मजीठा में रैलीके दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम का सीएम उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया. अमरिंदर सिंह फिलहाल कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं.

Advertisement
  • January 27, 2017 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस ने पंजाब में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा की कर दी है. आज पंजाब के मजीठा में रैलीके दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम का सीएम उम्मीदवार के तौर पर ऐलान कर दिया. अमरिंदर सिंह फिलहाल कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख हैं. 
 
साथ ही उन्होंने नशे के कारोबार और बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार को न रोक पाने के लिए पंजाब में सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार को निशाने पर लिया. राहुल ने कहा, ‘मैंने चार साल पहले कहा था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा नशे की लत का शिकार है. तब बादल परिवार ने मेरा मजाक बनाया था. अब पूरा पंजाब वही बात कह रहा है, जो मैंने कही था.’
 
 
‘आप’ पर भी किया हमला
राहुल ने बादल परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जब किसान ‘बादलों’ को देखते हैं, तो उनके दिल में खुशी होती है लेकिन पंजाब के बादल इतने उदार नहीं हैं. राहुल ने उन्हें पंजाब का भविष्य खराब करने के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही इसे ठीक कर सकती है. उन्होंने राज्य से नशे का कारोबार खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाने का भी वादा किया.
 
साथ ही राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि आप दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में अलग-अलग बातें कहती है. वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. ये स्पष्ट रखें कि आप क्या चाहते हैं. आपके पास ऐसे कोई (अरविंद केजरीवाल) हैं, जो दिल्ली और पंजाब दोनों के सीएम बनना चाहते हैं. 
 

 

Tags

Advertisement