गुरेज : जम्मू-कश्मीर के गुरेज में हुए हिमस्खलन में सेना के 14 जवानों की मौत हो गई है. शनिवार को 4 जवानों की शव बर्फ से निकाला गया, जबकि 7 जवानों को जिन्दा निकाला गया.
बता दें कि गुरुवार को गुरेज में हुए हिमस्खलन में 10 जवानों की मौत हो गई थी, जबकि 4 जवान लापता था जिनका शब आज खोजी दल ने निकाला. अधिकारिक रिपोर्ट के मुताहिक सेना का शिविर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था.
में बुधवार को हुए दो हिमस्खलन में मरने वाले जवानों की संख्या 14 हो गई है. आज चार और शवों को निकाला गया है. इससे पहले कल 10 जवानों के शव निकाले गए थे. वहीं, खोजी दल ने 7 जवानों को ज़िंदा बाहर निकाला. घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं रिपोर्टे के मुताबिक गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने भी खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी कर दी है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है.