Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बर्फबारी का फायदा उठा J&K में एयरलाइन्स काट रही हैं जेब, वसूला जा रहा 10 गुना किराया

बर्फबारी का फायदा उठा J&K में एयरलाइन्स काट रही हैं जेब, वसूला जा रहा 10 गुना किराया

जम्मू-कश्मीर में एयरलाइंस ने इस वक्त जबरदस्त लूट मचा रखी है, 3 हजार में मिलने वाली एयर टिकट का किराया दस गुना बढ़ा कर 35 हजार तक कर दिया गया है.

Advertisement
  • January 27, 2017 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एयरलाइंस ने इस वक्त जबरदस्त लूट मचा रखी है, 3 हजार में मिलने वाली एयर टिकट का किराया दस गुना बढ़ा कर 35 हजार तक कर दिया गया है.
 
घाटी में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पिछले पांच दिनों से बंद है, जिसके चलते लोगों को श्रीनगर आने या जाने के लिए केवल हवाई यात्रा का सहारा लेना पड़ रहा है.
 
मौके का फायदा उठाते हुए एयरलाइन्स ने भी किराये में जबरदस्त बढ़ोत्तरी कर दी है. लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर एयरलाइन्स लोगों की जेब काट रही हैं और मोटा किराया वसूल कर रही हैं.
 
रिपोर्ट्स है कि पांच दिन पहले तक जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की एयर टिकट दो या तीन हजार में मिलती थीं, उन टिकट के दाम बढ़कर 35,000 तक पहुंच गए हैं.
 

Tags

Advertisement