Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी अपराधी

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की देर रात 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी कासिम को धर दबोचा है. रिपोर्ट के मुताबिक ओखला इलाके में दोनों ओर से काफी देर फायरिंग हुई जिसके बाद पुलिस ने कुख्यात कासिम को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
  • January 27, 2017 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की देर रात 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी कासिम को धर दबोचा है. रिपोर्ट के मुताबिक ओखला इलाके में दोनों ओर से काफी देर फायरिंग हुई जिसके बाद पुलिस ने कुख्यात कासिम को गिरफ्तार कर लिया.
 
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कासिम ओखला के मोदी मिल के पास है जिसके बाद पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया. खुद को पुलिस से घिरा देखकर कासिम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं.
 
वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘रात को 2:00-2:30 के करीब अचानक से फायरिंग होने लगी. फिर मैंने देखा कि पुलिस एक अपराधी का पीछा कर रही है और दोनों ओर से लगातार फायरिंग भी हो रही थी. कई राउंड गोलियां चलने के बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. ‘
 
बता दें कि पुलिस ने कासिम के पास से एक रिवॉल्वर भी बरामद किया है. कासिम के ऊपर डकैती और हत्या के दर्जनों केस हैं. पुलिस काफी दिनों से कासिम की तलाशी में थी.

Tags

Advertisement