शिलॉन्ग : मेघालय में राजभवन के लगभग 80 कर्मचारियों ने पीएम और राष्ट्रपति के नाम पांच पेज का पत्र लिखकर राज्यपाल वी संगमुगनाथन को हटाने की मांग की है. कर्मचारियों ने पत्र में आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने राजभव को ‘लेडीज क्लब’ बना दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ये पत्र राजभवन के चपड़ासी से लेकर अधिकारियों तक ने लिखा है. पत्र में कहा गया है, ‘उनकी गतिविधियों ने राजभवन के शिष्टाचार व प्रतिष्ठा और कर्मचारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.’
निजी ड्यूटी पर सिर्फ महिलाएं
पत्र में जिन गतिविधियों की बात कही गई है, उसमें राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ में तब्दील करके गरिमा से गंभीरतापूर्वक समझौता करना शामिल है, जो कर्मचारियों के गंभीर अपमान, मानसिक तनाव और यातना का कारण बनता है.
इस पत्र की प्रति राष्ट्रपति भवन, पीएमओ, केंद्रीय गृहमंत्रालय और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भेजी गई है. पत्र में यह आरोप भी लगाया है कि राज्यपाल ने राजभवन को ऐसा स्थान बना दिया है जहां उनके आदेश के कारण युवतियां अपनी मर्जी से आती-जाती हैं.
कर्मचारियों का ये भी दावा है कि राज्यपाल के आवास की सुरक्षा के साथ भी समझौता किया गया है. यह भी लिखा गया है कि राज्यपाल ने रात की ड्यूटी और अपना काम करने के लिए सिर्फ महिलाओं का चयन किया है. निजी पुरुष अधिकारी को सचिवालय में भेज दिया गया है.