Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम शिवराज का ऐलान, 1 मई से MP में पॉलि‍थीन पर लगेगा बैन

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम शिवराज का ऐलान, 1 मई से MP में पॉलि‍थीन पर लगेगा बैन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य में पॉलिथीन बैग के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिवराज ने भोपाल के लाल ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराते हुए परेड से सलामी ली, उसके बाद आज पॉलिथीन बैन का ऐलान किया.

Advertisement
  • January 26, 2017 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य में पॉलिथीन बैग के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिवराज ने भोपाल के लाल ग्राउंड में तिरंगा झंडा फहराते हुए परेड से सलामी ली, उसके बाद आज पॉलिथीन बैन का ऐलान किया.
 
 
उन्होंने आज लाल ग्राउंड में इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश स्वच्छ रहे और हमेशा साफ रहे इसके लिए पॉलिथीन बैग के इस्तेमाल को रोकना जरूरी है. 
 
यहां भी पढ़ें- 3 आतंकियों को अकेले ही ढ़ेर करने वाले शहीद हवलदार ‘हंगपन दादा’ को अशोक चक्र
 
शिवराज ने एमपी निवासी लोगों से अपील करते हुए राज्य को हरा भरा रखने के लिए साल में कम से कम एक पेड़ लगाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारा राज्य हरा भरा रहेगा और हम हमारी धरती को बचा सकेंगे.
 
इसके अलावा सीएम शिवराज ने राज्य के सभी पढ़े-लिखे लोगों से गांव और आसपास के स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने की अपील की. 
 
ये भी पढ़ें- 68वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा देश, राजपथ पर पहली बार दिखेंगे ये हथियार
 
बता दें कि आज पूरा देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज दिल्ली के राजपथ में भी गणतंत्र दिवस का समारोह आयोजित किया गया. इस बार परेड में राज्यों और मंत्रालयों की कुल 23 झांकियां शामिल हुईं. तीन झाकियां थल सेना, वायुसेना और नौसेना की थीं. इस बार सबसे खास यह था कि कैशलेस ट्रांजेक्शन की भी झांकी निकाली गई और इस बार परेड में मुख्य अतिथि के रुप में यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल हुए. 

यहां भी पढ़ें- 3 आतंकियों को अकेले ही ढ़ेर करने वाले शहीद हवलदार ‘हंगपन दादा’ को अशोक चक्र

Tags

Advertisement