नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है. पाकिस्तानी आतंकी गणतंत्र दिवस के मौके पर हमले को अंजाम दे सकते हैं. दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो संदिग्ध आतंकियों की तलाश कर रही है. पुलिस इनकी तलाशी के लिए दिल्ली में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा एजेंसी रॉ ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकी अफगानी पहचान पत्र और पासपोर्ट से भारत में घुस कर आतंकी हमला कर सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफ और भारतीय सेना को भी सतर्क कर दिया गया है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि सीमा पर आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं. राजपथ के पास स्थित इमारतों की दोबारा जांच की जाएगी. इस इलाके की सुरक्षा NSG और SPG के जवान करेंगे.
नई दिल्ली के इलाकों की जांच हो रही है. राजपथ पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्नाइपरों को छतों और पेड़ों पर भी तैनात किया गया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आज दिल्ली पुलिस केंद्रीय बल, SPG और NSG के 50 हजार से अधिक जवान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.