Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शुक्रवार को पूरी ताकत के साथ बादल परिवार को घेरेंगे राहुल गांधी, ये होगा कार्यक्रम

शुक्रवार को पूरी ताकत के साथ बादल परिवार को घेरेंगे राहुल गांधी, ये होगा कार्यक्रम

पंजाब में 4 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को लेकर कांग्रेस अपने पत्ते खोल सकती है. इसके लिए खास रणनीति बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पंजाब जाएंगे.

Advertisement
  • January 24, 2017 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पंजाब में 4 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को लेकर कांग्रेस अपने पत्ते खोल सकती है. इसके लिए खास रणनीति बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पंजाब जाएंगे.यह चुनावी दौड़ा कई मायनों में खास होगा क्योंकि इसमें कांग्रेस बादल व उनके नजदीकी साथी मजीठिया के खिलाफ बड़ा आक्रमण करेगी. इस प्रक्रिया में ए.आई.सी.सी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अकाली नेताओं को उनके घरों में ललकारेंगे. इस दौरान राहुल गांधी का साथ देंगे कैप्टन अमरेन्द्र व सिद्धू होंगे. ये तीनों मजीठा, जलालाबाद व लंबी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे. राहुल का दौरा पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की जमीन को और बढ़ाएगा, जहां लोगों का रुख पार्टी की रैलियों में स्पष्टतौर पर नजर आ रहा है.
 
 
तीन दिवसीय दौड़ा
पहले दिन – 27 जनवरी – को राहुल गांधी मजीठा के अलावा रामपुरा फूल, तलवंडी साबो व बठिंडा शहरी में भी प्रचार करेंगे.
28 जनवरी को जलालाबाद, बुढलाडा व धूरी में प्रचार करने के अलावा, लुधियाना में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे.
29 जनवरी को गिद्दड़बाहा व लंबी में राहुल गांधी की जनसभाएं होंगी.

Tags

Advertisement