Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के ठिकानों पर IT का छापा, 162 करोड़ की अघोषित संपत्ति बरामद

कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के ठिकानों पर IT का छापा, 162 करोड़ की अघोषित संपत्ति बरामद

कर्नाटक के एक मंत्री और महिला कांग्रेस प्रमुख के घर छापा मारकर आयकर विभाग ने 162 करोड़ रुपए से अधिक के कालेधन का पता लगाया है. विभाग ने छापे मारकर 41 लाख रुपए की नकदी के साथ सोना और जेवरात भी बरामद किए.

Advertisement
  • January 24, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : कर्नाटक के एक मंत्री और  महिला कांग्रेस प्रमुख के घर छापा मारकर आयकर विभाग ने 162 करोड़ रुपए से अधिक के कालेधन का पता लगाया है. विभाग ने छापे मारकर 41 लाख रुपए की नकदी के साथ सोना और जेवरात भी बरामद किए.
 
आयकर विभाग ने गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के घर छापेमारी की. छापेमारी में इतनी बड़ी अघोषित संपत्ति के पता चलने से हड़कंप मच गया है.
 
 
छापेमारी के दौरान बेनामी संपत्तियों और बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश के बारे में जानकारी भी मिली. मंत्री ने अपनी सफाई में प्रतिक्रिया देते हुए कहा  है कि उन्होनें कुछ भी गलत नहीं किया है.  उन्होनें आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने का षड़यंत्र किया जा रहा है.
 
उन्होनें कहा आयकर अधिकारी उनके पास बेलागावी में आए और हमने उनका सहयोग किया. उन्होनें भविष्य में भी आयकर अधिकारियों का सहयोग करने की बात कही.  
 
 
आयकर विभाग ने यह छापा उनके खिलाफ टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद की है. अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के बाद 162 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति के बरामदगी की बात स्वीकारी गई थी.
 
 
 

Tags

Advertisement