Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेल के अंदर जाउंगा लेकिन पंजाब का पानी बाहर नहीं जाएगा- कैप्टन अमरिंदर

जेल के अंदर जाउंगा लेकिन पंजाब का पानी बाहर नहीं जाएगा- कैप्टन अमरिंदर

पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे जेल चले जाएंगे लेकिन पंजाब का एक बूंद पानी बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होनें कहा है कि वे पंजाब के पानी की रक्षा करेंगे और इसके खिलाफ कोई भी आदेश दिया जाता है तो इसका उल्लंघन करेंगे.

Advertisement
  • January 23, 2017 4:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जालंधर : पंजाब के पुर्व मुख्यमंत्री पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वे जेल चले जाएंगे लेकिन पंजाब का एक बूंद पानी बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होनें कहा है कि वे पंजाब के पानी की रक्षा करेंगे और इसके खिलाफ कोई भी आदेश दिया जाता है तो इसका उल्लंघन करेंगे.
 
कैप्टने ने बादल सरकार पर पंजाब में पानी की समस्या के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. उन्होनें जालंधर में पूर्व सैनिकों की एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होनें कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत दें क्योंकि कानूनी तरीके से इसे रोकने के लिए इतने बहुमत की जरुरत है.
 
 
कैप्टन ने लोगों से राज्य के फायदे के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होने कहा कि पंजाब में पानी की बहुत कमी है और उसके पास अपने लिए ही पानी नहीं है. उन्होनें कहा कि राज्य पुनर्गठन के दौरान पंजाब के साथ अन्याय हुआ और उसे 60 प्रतिशत जमीन तो मिली लेकिन पानी सिर्फ 40 प्रतिशत मिला.
 
 

Tags

Advertisement