Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP Election 2017: सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की लिस्ट

UP Election 2017: सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज यूपी चुनावों के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. ये सूची चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए जारी की गई है. कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.    बता दें​ कि आज यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और […]

Advertisement
  • January 22, 2017 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज यूपी चुनावों के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. ये सूची चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए जारी की गई है. कांग्रेस यूपी में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 
 
बता दें​ कि आज यूपी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन की घोषणा की है. कई दिनों की अटकलों के बाद आज दोनों दलों के बची गठबंधन की घोषणा हुई और यह साफ हो गया कि किसके पास कितनी सीट जाएंगी. 
 
 
अन्य दलों नें भी जारी की सूची
यूपी में कुल 403 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसमें से सपा 298 और कांग्रेस 105 सीटों चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के अलावा सपा, बसपा और बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुके हैं. सपा अभी तक 286 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. 
 
 
वहीं, बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 155 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीजेपी अब तक 304 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च तक कुल 7 चरणों में 403 सीटों पर चुनाव होगा. 11 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

Tags

Advertisement