गुवाहाटी : अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों से हुए मुठभेड़ में असम राइफल्स के 2 जवान शहीद हो गए हैं. उग्रवादियों ने असम राइफल्स के मार्गरक्षण पर्यटक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था.
इस हमले में कई जवान घायल भी हुए हैं. हमले के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कई पर्यटक भी राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फंसे हुए हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने असम के तिनसुकिया जिले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के जगुन 12वीं मील बाराबस्ती में उग्रवादियों ने गोलीबारी और हथगोले फेंके.
इस दौरान पंगसाउच्च् फेस्टिवल से लौटने वाले पर्यटकों के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बता दें कि पंगसाउच्च् फेस्टिवल भारत-म्यांमार सीमा के इलाके में आयोजित होता है.