Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जीप में भूसे की तरह ठूंसे थे 39 बच्चे, गाड़ी रुकवाने पर जज भी रह गए हैरान

जीप में भूसे की तरह ठूंसे थे 39 बच्चे, गाड़ी रुकवाने पर जज भी रह गए हैरान

हरियाणा के पानीपत के सीजेएम ने तलाशी के दौरान एक स्कूल वैन को रुकवाया, लेकिन सूमो में बैठे बच्चों की हालत देखकर जज साहब भी हक्का-बक्का रह गए. सूमो को एक स्कूल के द्वारा बच्चों के ट्रांस्पोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

Advertisement
  • January 22, 2017 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पानीपत : हरियाणा के पानीपत के सीजेएम ने तलाशी के दौरान एक स्कूल वैन को रुकवाया, लेकिन सूमो में बैठे बच्चों की हालत देखकर जज साहब भी हक्का-बक्का रह गए. सूमो को एक स्कूल के द्वारा बच्चों के ट्रांस्पोर्टेशन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस सूमो में 29 बच्चों को भूसे की तरह से ठूंस-ठूंसकर भरा गया था.  
 
मामला पानीपत के बापौली खंड के गांव नवादा का है. सीजेएम ने जिस सूमो को पकड़ा है उसका इस्तेमाल स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए स्कूल प्रबंधकों द्वारा किया जा रहा था और सूमो में चार से आठ साल तक के बच्चे भरे हुए थे. 
 
सूमो के पकड़ में आने पर सीजेएम ने तुरंत सनौली थाना पुलिस को मौके पर बुलाया. सीजेएम के निर्देश पर पुलिस ने सूमो को कब्जे में ले लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत सूमो के चालान किए हैं. सीजेएम ने बताया कि जब उन्होंने सूमो चालक से वाहन से संबंधित जरुरी दस्तावेज मांगे तो चालक के पास किसी प्रकार का भी कागज मौजूद नहीं था.
 
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (BSA) का कहना है कि इस मामले में उन्हें शिकायत की जरूरत भी नहीं है क्योंकि गाड़ी को जज ने स्वयं मौके से पकड़ा है, तो जल्द ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement