Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हीराखंड एक्सप्रेस हादसा : अब तक 36 की मौत, प्रभु ने किया मुआवजे का ऐलान

हीराखंड एक्सप्रेस हादसा : अब तक 36 की मौत, प्रभु ने किया मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों के रुट बदलें और कईयों को रद्द कर दिया गया है. वहीं रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • January 22, 2017 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विजयनगरम : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई गाड़ियों के रुट बदलें और कईयों को रद्द कर दिया गया है. वहीं रेलवे ने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
 
हादसे के दो ट्रेन को रद्द कर दिया गया है, दो ट्रेन देर से खुलेंगी और 4 ट्रेन का रूट बदला गया है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
 
 
बता दें कि शनिवार की देर रात करीब 11.30 बजे कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्स्प्रेस 18448 के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 54 लोग घायल हैं. वहीं थोड़ी देर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेलवे के चेयरमैन के साथ दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होने वाले हैं.

Tags

Advertisement