जल्लीकट्टू का आयोजन आज, सीएम पन्नीरसेल्वम करेंगे उद्धाटन

जलीकट्टू पर शनिवार को विवाद खत्म हो गया है. इसके बाद आज यानि रविवार को राज्य के कई हिस्सों में जलीकट्टूी का आयोजन किया गया है. तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खुद अलंगानुर में सुबह दस बजे जलीकट्टू के आयोजन का शुभारंग करेंगे.

Advertisement
जल्लीकट्टू का आयोजन आज, सीएम पन्नीरसेल्वम करेंगे उद्धाटन

Admin

  • January 22, 2017 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई. जलीकट्टू पर शनिवार को विवाद खत्म हो गया है. इसके बाद आज यानि रविवार को राज्य के कई हिस्सों में जलीकट्टूी का आयोजन किया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम खुद अलंगानुर में सुबह दस बजे जलीकट्टू के आयोजन का शुभारंग करेंगे.
 
इसके अलावा बाकी के जिलों में मंत्री और विधायक जलीकट्टू के आयोजनों का उद्घाटन करेंगे. जलीकट्टू को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु के गवर्नर विद्यासागर राव ने आज अध्यादेश लाकर जलीकट्टू के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. 
 
खबर है कि अध्यादेश पास होने के बाद से ही चेन्नई के मरीना बीच पर भारी संख्या में लोग जमा होने लगे थे. यही वो जगह है जहां से सांड़ छोड़े जाएंगे.
 
इस आयोजन इस आयोजन पर पिछले तीन सालों से प्रतिबंध लगा हुआ था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के मुताबिक ने जलीकट्टू के समर्थन के लिए जनता की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.  सीएम के अनुसार यह अध्यादेश 6 महीने तक जारी रहेगा और अगले विधानसभा सत्र में जलीकट्टू के बेरोकटोक आयोजन के लिए नया कानून भी बनाया जाएगा.  वहीं  AIADMK की नेता शशिकला ने भी पीएम मोदी को जलीकट्टू विवाद में सरकार का साथ देने के लिए धन्यवाद कहा है.
 

Tags

Advertisement