हीराखंड एक्सप्रेस हादसा : मरने वालों की संख्या 36 हुई, पीएम मोदी ने जताया दुःख

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में 36 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
हीराखंड एक्सप्रेस हादसा : मरने वालों की संख्या 36 हुई, पीएम मोदी ने जताया दुःख

Admin

  • January 22, 2017 2:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विजयनगरम : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में 36 लोगों के मरने की खबर है, वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
 
यह हादसा शनिवार की देर रात करीब 11.30 बजे आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने वाले कोच में 1 लगेज वैन, 2 जनरल बोगी, 2 स्लीपर डिब्बे और 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच शामिल हैं.
 
वैसे यह हादसा जहां हुआ है उसे माओवादियों का इलाका कहा जाता है, हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चला है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. कई लोग अभी भी डिब्बे में फंसे बताए जा रहे हैं. वहीं रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 
 
घायलों का इलाज आंध्र प्रदेश के परवरथीपुरम के अस्पताल में हो रहा है.

Tags

Advertisement