माचो मैन बनने के चक्कर में सात बच्चों ने शार्पनर की ब्लेड से काट ली कलाई
माचो मैन बनने के चक्कर में सात बच्चों ने शार्पनर की ब्लेड से काट ली कलाई
मुम्बई के सांताक्रुज इलाके में एक स्कूल के कुछ बच्चों ने पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से अपने बाजू पर कई जगह कट लगाए. बच्चों ने ये हरकत हिम्मत दिखाने के लिए की.
January 21, 2017 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: मुम्बई के सांताक्रुज इलाके में एक स्कूल के कुछ बच्चों ने पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से अपने बाजू पर कई जगह कट लगाए. बच्चों ने ये हरकत हिम्मत दिखाने के लिए की.
17 जनवरी को सातवीं क्लास के कुछ बच्चों ने शेखी दिखाने के लिए पेंसिल शार्पनर की ब्लेड से अपने बाजुओं को जख्मी किया. इन बच्चों ने ये काम एक दूसरे की देखा-देखी में किया. ये बच्चे दरअसल ये दिखाना चाह रहे थे कि उनको करने में बिल्कुल भी दर्द नहीं हो रहा है. बच्चों ने ये बात सबसे छुपाई और घर चले गए.
अगले दिन स्कूल प्रसाशन को तब इन पर शक हुआ जब ये सभी बच्चे हाथ में एक ही जगह बैंडेज बांध कर स्कूल आए. जब बच्चों से इसका कारन पूछा गया. तब सारा सच स्कूल प्रशासन के सामने आया.
स्कूल के प्रिंसिपल ने तुरंत इस बात की सूचना बच्चों के माता-पिता को दी. और बच्चों को भी सचेत किया की भविष्य में इस प्रकार की हरकत ना दोहराए. इस घटना के सम्बन्ध में कोई भी मामला पुलिस में नहीं दर्ज कराया गया है.