Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बैंक में झाडू लगाने वाला इस तरह बना करोड़पति, IT का नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा

बैंक में झाडू लगाने वाला इस तरह बना करोड़पति, IT का नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा

बैंक में झाड़ु लगाने वाले एक स्वीपर के करोड़पति बन जाने का मामला सामने आया है. यह खुलासा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस से हुआ है. घटना को जिसने भी सुना हैरान रह गया.

Advertisement
  • January 21, 2017 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पूर्णिया : बैंक में झाडू लगाने वाले एक स्वीपर के करोड़पति बन जाने का मामला सामने आया है. यह खुलासा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस से हुआ है. घटना को जिसने भी सुना हैरान रह गया.
 
 
मामला बिहार के पुर्णिया जिले के ICICI  बैंक का है. बैंक के एक सफाइकर्मी के खाते से एक करोड़ से ज्यादा रुपए मिले हैं. स्वीपर को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद पता चला कि जिस बैंक में वह काम करता था उसी बैंक ने उसे करोड़पति बना दिया है. 
 
बैंक में उसके नाम से दो फर्जी खाते हैं जिनमें करोड़ो रुपए हैं. स्वीपर को इन खातों की कोई जानकारी नहीं है. बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बैंक से दोनो खातों का ब्योरा मांगा है. उसका नाम नाम विक्की मलिक है. वह 2008 से बैंक में काम करता था.
 
 
उसका कहना है कि जो सैलरी एकाउंट उसने खुलवाया उसके सिवा बैंक में उसका दूसरा कोई खाता नहीं है. उसे सिर्फ 5800 रुपए की सैलरी मिलती है. उसने कहा कि उसे इन खातों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.  बिहार पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बैंक से दोनो खातों का ब्योरा मांगा है.
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement