जलेबी बेचकर पैसा कमा लें प्राइवेट स्कूल लेकिन सीटें न बेचें- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने निजी स्कूलों से कहा है कि आपको फायदा ही कमाना है तो जलेबी बेचें. सिसौदिया ने सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूलों के रुख पर नाराजगी जताई है. उन्होनें कहा कि मैं बच्चों के पैरेंट्स के लिए लड़ रहा हुं.

Advertisement
जलेबी बेचकर पैसा कमा लें प्राइवेट स्कूल लेकिन सीटें न बेचें- मनीष सिसोदिया

Admin

  • January 21, 2017 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने निजी स्कूलों से कहा है कि आपको फायदा ही कमाना है तो जलेबी बेचें. सिसौदिया  ने सरकारी जमीन पर बने प्राइवेट स्कूलों के रुख पर नाराजगी जताई है. उन्होनें कहा कि मैं बच्चों के पैरेंट्स के लिए लड़ रहा हुं.
 
 

बता दें कि दिल्ली सरकार शिक्षा नीति में सुधार का मिशन चला रही है. इसी मिशन पर सरकार ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बहुत कड़ा रुख अपनाया है. सिसौदिया ने कहा कि नर्सरी एडमिशन के समय बच्चों के माता-पिता स्कूलों की मनमानी को लेकर परेशान रहते हैं.
 
 
बता दें कि दिल्ली सरकार के गैर सहायता प्राप्त निजी अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रवेश नियमों के संबंध में जारी परिपत्र पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. अदालत ने कहा कि ‘आप’ को सरकार निजी संस्थानों में प्रवेश नियम थोपने का प्रयास करने से पहले अपने स्कूलों का निर्माण करना चाहिए.
 
सिसौदिया ने ट्वीट कर कहा कि कुछ निजी स्कूलों के रुख से पता चलता है कि वे हर सीट के लिए 10 से 15 लाख रुपए का डोनेशन ले रहे हैंं लेकिन अब उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. सिसौदिया ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के तर्क से पता चलता है कि सरकार की गाइड लाइन से उनका सीट बेचने का धंधा प्रभावित हो रहा है.
 

Tags

Advertisement