ATM से निकले 2000 के नकली नोट, बैंक ने दिए जांच के आदेश
ATM से निकले 2000 के नकली नोट, बैंक ने दिए जांच के आदेश
बिहार के नालंदा जिले में एक बैंक के एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने भी नोट के नकली होने की पुष्टि की है.
January 21, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नालंदा :बिहार के नालंदा जिले में एक बैंक के एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बैंक अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया है. बैंक के शाखा प्रबंधक ने भी नोट के नकली होने की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ के एक बैंक के एक एटीएम से एक छात्र को दो हजार के नकली नोट मिले. उसके बाद छात्र ने तुरंत इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को दी. छात्र के अनुसार एटीएम से उसने 4000 रुपए निकाले थे. उसने देखा कि दोनों नोट नकली है. शिकायत के बाद बैंक प्रबंधक ने भी नोट के नकली होने की बात स्वीकार की है और मामले की जांच की बात कही है.