Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जेएनयू छात्रा को घर बुलाकर रेप करने वाले दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

जेएनयू छात्रा को घर बुलाकर रेप करने वाले दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

जेएनयू की एक छात्रा के साथ दो अफगानी नागरिकों के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अफगानिस्तान के रहने वाले इन दोनों आरोपियों का नाम है 27 साल का तवाब अहमद उर्फ सलीम और 31 साल का सुलेमान अहमदी.

Advertisement
  • January 21, 2017 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
नई दिल्ली : जेएनयू की एक छात्रा के साथ दो अफगानी नागरिकों के  दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अफगानिस्तान के रहने वाले इन दोनों आरोपियों का नाम है 27 साल का तवाब अहमद  उर्फ सलीम और  31 साल का सुलेमान अहमदी.
 
 
घटना दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके का में हुई जेएनयू की यह छात्रा उन्हें पब में मिली थी जिसे उन्होनें घर बुलाया और वहां उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया. रेप पीड़िता जेएनयू में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. 
 
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया किर छात्रा से उनकी मुलाकात हौज खास के एक पब में हुई.  उन्होनें उसे फोन करके घर बुलाया.
 
 
वह अपने दोस्त के साथ उनके घर पहुंची जहां तीन लोग मौजूद थे. वह अपने दोस्त को जेएनयू पहुंचाकर उसके घर वापस आ गई जहां उन लोगों ने शराब पी. पीड़िता ने बताया जब सुबह वह जगी तो उसने उसने सुलेमान को जबर्दस्ती करता हुआ पाया. उसने पुलिस को बताया कि उसे महसूस हुआ सलीम और सुलेमान  ने उसके साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया.
 
 
 

Tags

Advertisement