Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश : चुनाव से पहले EC ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 डीएम और 9 एसएसपी बदले

उत्तर प्रदेश : चुनाव से पहले EC ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 डीएम और 9 एसएसपी बदले

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग ने 13 डीएम और 9 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए ये कदम उठाया है.

Advertisement
  • January 21, 2017 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. आयोग ने 13 डीएम और 9 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए ये कदम उठाया है. बता दें कि आदर्श आचार संहिता की अवधि में आयोग को अधिकारियों को हटाने का अधिकार होता है. 
 
 
गौरीशंकर प्रियदर्शी को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है. वहीं अलीगढ़, एटा, बरेली, अमरोहा, अमेठी, शाहजहांपुर, बाराबंकी, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है. मनोज तिवारी एसएसपी मुरादाबाद बनाए गए हैं. 
 
 
बाराबंकी, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, एटा, सहारनपुर, हमीरपुर, अमेठी और आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश दिया गया है. लव कुमार को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है. आनंद कुलकर्णी को आजमगढ़ का एसएसपी बनाया गया है. वैभव कृष्ण को बाराबंकी और अब्दुल हमीद को रायबरेली का एसपी बनाया गया है.

Tags

Advertisement