Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोशल मीडिया यूज करने पर पत्नी को मिली ऐसा सजा कि आपकी रूह कांप जाएगी

सोशल मीडिया यूज करने पर पत्नी को मिली ऐसा सजा कि आपकी रूह कांप जाएगी

पुणे में एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को लेकर पोस्ट करती थी. वहीं पति ने भी बीवी को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है.

Advertisement
  • January 20, 2017 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे : पुणे में एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को लेकर पोस्ट करती थी. वहीं पति ने भी बीवी को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है.
 
घटना पुणे के हडपसर की है, जहां से पुलिस ने बानेर-पासेन रोड स्थित घर से दोनों का शव बरामद किया है. साथ ही घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नासिक के रहने वाले थे. दोनों की पहचान सोनाली (28) और राकेश गांगुर्दे (31) के रूप में हुई है.
 
 
यह मामला तब सामने आया जब तमाम फोन के बाद भी सोनाली ने फोन नहीं उठाया तो उसका भाई हर्षाल पवार (25) कमरे पर पहुंचा जहां की हालत देखकर उसकी सांसें थम गईं.
 
कमरे पर पहुंचने के बाद दरवाजा बंद था फिर हर्षाल ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद दरवाजा खोलने पर कमरे का नजारा कुछ और ही था. सोनाली फर्श पर पड़ी थी और राकेश पंखे से लटक रहा था.
 
पुलिस को मिले सुसाइड नोट के मुताबिक सोनाली सोशल मीडिया में अपनी परेशानियों को साझा करती थी. राकेश को इस बात से शख्त नफरत थी. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद भी होता था.
 
 
पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु पवार के मुताबिक राकेश सॉफ्टवेटर इंजीनियर था और सोनाली हाउसवाइफ थी. दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और वे दो साल से पुणे में रह रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राकेश की यह भी शिकायत थी वह सोशल मीडिया पर गैर मर्दों से भी फलर्ट करती थी.

Tags

Advertisement