Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जल्लीकट्टू प्रदर्शन के समर्थन में आए ओवैसी, कहा- यह हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है

जल्लीकट्टू प्रदर्शन के समर्थन में आए ओवैसी, कहा- यह हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए सबक है

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जल्लीकट्टू पर लगे रोक पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि जल्लीकट्टू प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए एक बड़े सबक की तरह है.

Advertisement
  • January 20, 2017 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जल्लीकट्टू पर लगे रोक पर हो रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा है कि जल्लीकट्टू प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए एक बड़े सबक की तरह है.
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जल्लीकट्टू प्रदर्शन हिंदुत्ववादी ताकतों के लिए एक बड़े सबक की तरह है. यूनिफॉर्म सिविल कोड इस देश में थोपा नहीं जा सकता. देश में केवल एक ही संस्कृति नहीं हो सकती, हम सभी का जश्न मनाते हैं.’
 
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर रोक लगा दी है, जिसके खिलाफ तमिलनाडु में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मरीना बीच पर आज सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
 
 
जनता की मांग है कि जल्लीकट्टू पर से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए. वहीं राज्य के सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले पर अध्यादेश लाएगी. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे तुरंत ही अपना विरोध रोक दें. पन्नीरसेल्वम ने कहा, ‘अगले दो-तीन दिनों के अंदर इस समारोह का आयोजन किया जाएगा, इसलिए जनता तुरंत ही अपना 
 
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 में संशोधन के लिए एक ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस गृह मंत्रालय में भेज दिया गया है, इसलिए जनता से अपील है कि जल्द से जल्द अपना विरोध वापस ले.विरोध प्रदर्शन बंद कर दे.’
 
 
ए आर रहमान भी आए जनता के समर्थन में
वहीं संगीतकार ए आर रहमान ने भी जलीकट्टू के समर्थन में शुक्रवार को एक दिन का उपवास रखने की घोषणा कर दी है. साथ ही कमलहसन और रजनीकांत के भी जुड़ने की खबर है.
 
चेन्नई स्थित सभी निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल बस के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में उनके पास स्कूल बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं है.
 

Tags

Advertisement