Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एटा स्कूल बस हादसे में दो शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज

एटा स्कूल बस हादसे में दो शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज

एटा स्कूल बस हादसे में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है. साथ ही हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
  • January 20, 2017 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एटा : एटा स्कूल बस हादसे में शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई है. साथ ही हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
 
बता दें कि गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के एटा में स्कूल बस और एक ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 30 बच्चे घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. हादसा एटा के अलीगंज रोड पर हुआ था.
 
 
ट्रक और स्कूल बस की टक्कर की वजह कोहरे बताया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
 
वहीं हादसे को लेकर स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है, क्योंकि प्रशासन की ओर से स्कूल बंद करने के आदेश के बावजूद स्कूल खोला गया था. डीएम ने अपने आदेश में कहा था कि 20 तारीख तक ठंड की वजह से सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे.

Tags

Advertisement