नई दिल्ली : दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार स्थित एक सरकारी स्कूल में 44 वर्षीय टीचर से एक छात्र द्वारा
यौन शोषण का मामला सामने आया है. छात्र ने टीचर को 15 मिनट तक स्कूल के शौचालय में बंद करके दरवाजा खोलने के बदल यौन संबंध बनाने की मांग करने लगा था.
विवेक विहार थाने में
पुलिस ने धारा 354-ए और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही इस मामले पर बात करने के लिए बुधवार को सुबह और शाम की पाली वाले स्कूलों की
स्कूल प्रबंधन समिति की एक बैठक बुलाई गई थी. छात्र-छात्राओं के माता-पिताओं ने शिक्षकों को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.
दरवाजा बंद करके देने लगा गाली
शिक्षा मंत्री के सलाहकार अतिषी मार्लेना का कहना है कि आरोपी छात्र को पहचानने के लिए स्कूल में एक युवा और किशोर प्रशिक्षण संचालन करने की योजना है.
यह घटना मंगलवार की है जब 12.30 बजे लड़कियों की पहली पाली खत्म होने के बाद लगभग 12.50 बजे टीचर शौचालय गई थीं. सूत्रों के अनुसार टीचर ने शौचालय के बाहर कुछ शोर सुना और उन्हें लगा कि दरवाजा बाहर से बंद किया गया है.
टीचर ने दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन छात्र उन्हें गाली देने लगा. वह दरवाजा खोलने के बदले यौन संबंधों की मांग करने लगा. जब टीचर ने चिल्लाना शुरू किया, तो छात्र वहां से भाग गया. बाद में अन्य स्टाफ ने टीचर को बाथरूम से बाहर निकाला.