मिर्जापुर. यूपी में खेत में बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने से लोग हैरत में हैं. हालांकि अधिकारियों ने इसको प्राकृतिक गैस का भंडार होने के संकेत बताते हुए इस पर खुशी जाहिर की है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लक्ष्मण मौर्य ने खेती के लिए बोरिंग कराया था. कुछ दिन पहले सबमर्सिबल का तार जलने लगा […]
मिर्जापुर. यूपी में खेत में बोरिंग से पानी की जगह आग निकलने से लोग हैरत में हैं. हालांकि अधिकारियों ने इसको प्राकृतिक गैस का भंडार होने के संकेत बताते हुए इस पर खुशी जाहिर की है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लक्ष्मण मौर्य ने खेती के लिए बोरिंग कराया था. कुछ दिन पहले सबमर्सिबल का तार जलने लगा तो आग की लपटें बाहर निकलने लगीं.
किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद अधिकारियों ने यहां पर किसी गैस के होने की बात कही है. डीएम ने जांच के लिए ओएनजीसी के अधिकारियों को संदेश भिजवाया है.