CM वीरभद्र सिंह ने किया एलान, शिमला के बाद धर्मशाला होगी हिमाचल की दूसरी राजधानी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला को हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी घोषित किया है. हाल ही में प्रदेश विधानसभा के 12वें शीत सत्र का धर्मशाला में ही किया गया था.

Advertisement
CM वीरभद्र सिंह ने किया एलान, शिमला के बाद धर्मशाला होगी हिमाचल की दूसरी राजधानी

Admin

  • January 19, 2017 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला को हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी घोषित किया है. हाल ही में प्रदेश विधानसभा के 12वें शीत सत्र का धर्मशाला में ही किया गया था.
 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ये ऐलान किया की धर्मशाला को प्रदेश की दूसरी राजधानी का दर्ज दिया जाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि धर्मशाला का प्रदेश के निचले इलाकों जैसे चम्बा , हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना में विशेष महत्त्व है.
 
उन्होंने कहा की पर्यटन ने इस शहर की काया पलट कर रख दी है. देश-विदेश के सैलानी इसका दीदार करने यहां आते है. धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आता है. गौरतलब है कि धर्मशाला उन 100 शहरों में आता है, जिसे प्रधानमंत्री की बहुप्रतीक्षित स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत चुना गया है.
 
 
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का निवास भी इसी शहर में है. इसके साथ ही तिब्बत की निर्वासित सर्कार का कार्यालय भी यहां स्थित है. पहाड़ों के बीच में बना क्रिकेट स्टेडियम इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.  

Tags

Advertisement