चेन्नई: जलीकट्टू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्लवम ने गुरूवार को
पीएम मोदी से इस मामले पर मुलाकात की, पीएम ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
जलीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन जारी है. चिन्नई स्थित सभी निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल बस के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं ऐसे में उनके पास स्कूल बंद करने के अलावा कोई चारा नहीं है.
दूसरी तरफ संगीतकार
ए आर रहमान ने भी जलीकट्टू के समर्थन में शुक्रवार को एक दिन का उपवास रखने की घोषणा कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया में भी सुनाई दे रही है. वहां रह रहे तमिलों ने जलीकट्टू पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड में रहने वाले सैंकड़ो तमिलों ने मिलकर इस हफ्ते लंदन में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है.
5 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद भी जलीकट्टू के समर्थन में आ गए हैं. आनंद ने कहा है कि ये संस्कृति का प्रतीक है और इसे बंद नहीं किया जाना चाहिए.
आध्यात्मिक गुरू जग्गी वासुदेव साधु ने भी जलीकट्टू का समर्थन करते हुए कहा कि ये पारंपरिक खेल है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे वासुदेव साधु ने कहा कि वर्षों से चली आ रही इस प्रथा का मकसद जानवरों को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि उन्हें सम्मान देना है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलते हुए भी कई खिलाड़ियों की मौत हुई है तो क्या क्रिकेट पर भी बैन लगा देना चाहिए?