Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल में BJP कार्यकर्ता की हत्या, RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम

केरल में BJP कार्यकर्ता की हत्या, RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम

केरल के कन्नूर में तालासेरी के पास कथित तौर पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के एक 30 वर्षीय कार्यकर्ता संतोष कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस के मुताबिक एक थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम भी फेंका गया है. इसमें किसी को चोट नहीं आई है.

Advertisement
  • January 19, 2017 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कन्नूर : केरल के कन्नूर में तालासेरी के पास कथित तौर पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के एक 30 वर्षीय कार्यकर्ता संतोष कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस के मुताबिक एक थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम भी फेंका गया है. इसमें किसी को चोट नहीं आई है. 
 
संतोष कुमार पर बुधवार को उस समय हमला किया गया जब वह धर्मादोम के अंदालूर स्थि​त अपने घर पर अकेले थे. हमला रात करीब 11 बजे हुआ, जिसके बाद पड़ोसी और पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई. कन्नूर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. संतोष के परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. 
 
 
हत्या के बाद से तनाव 
बता दें कि संतोष ने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था. उनकी हत्या के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कन्नूर में सभी दुकानें बंद हैं और गाड़ियां भी सड़कों पर नहीं दिख रही हैं. इस हमले के विरोध में बीजेपी ने कन्नूर में हड़ताल का आह्वान किया है. 
 
 
वहीं, बीजेपी ने इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री से सफाई भी मांगी है. यह घटना सीएम की विधानसभा सीट के नजदीक हुई. बता दें कि कन्नूर में राजनीतिक दुश्मनी के चलते हत्या का सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है. पिछले साल आरएसएस और सीपीआई-एम के करीब छह पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई थी. 

Tags

Advertisement