Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बांदीपुरा में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर बू मासिब

बांदीपुरा में मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर बू मासिब

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांजर बू मासिब को मुठभेड़ में मार गिराया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है, वहीं सेना का एक जवान भी घायल हो गया है.

Advertisement
  • January 19, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बांदीपुरा : जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांजर बू मासिब को मुठभेड़ में मार गिराया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है, वहीं सेना का एक जवान भी घायल हो गया है.
 
दरअसल सेना को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
 
ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू मासिब के रूप में हुई है. उसके पास से एके-47 और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
 
बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी सेना ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 3 आतंकियों को अनंतनाग इलाके में मार गिराया था. आतंकियों के पास से 3 एके-47 भी बरामद हुए थे.

Tags

Advertisement