पीएम मोदी की विरोधी तीस्ता के खिलाफ होगी सीबीआई जांच

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के स्वामित्व वाली कंपनी संबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिए हैं.  गृहमंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, ‘सीबीआई को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा गया है. साथ ही एससीपीपीएल […]

Advertisement
पीएम मोदी की विरोधी तीस्ता के खिलाफ होगी सीबीआई जांच

Admin

  • June 27, 2015 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के स्वामित्व वाली कंपनी संबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के आदेश दिए हैं. 

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, ‘सीबीआई को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा गया है. साथ ही एससीपीपीएल के खातों पर भी रोक लगा दी जाएगी. आईडीबीआई बैंक की खार पश्चिम शाखा को कंपनी के खातों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है.’ तीस्ता की कंपनी पर फोर्ड फाउंडेशन से विदेशी धन लेने और विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम, 2010 (एफसीआरए) के उल्लंघन का आरोप है.

बता दें कि गुजरात सरकार और सीतलवाड़ के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है.  सीतलवाड़ ने साल 2002 के गुजरात दंगों के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राज्य सरकार के कई अधिकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए हैं, वहीं राज्य पुलिस ने उनके खिलाफ धन की गड़बड़ी का मामला दर्ज किया है. गुजरात पुलिस गुलबर्ग सोसायटी के लोगों की शिकायत पर सीतलवाड़ के खिलाफ 1.51 करोड़ रुपए के कथित गबन के मामले में जांच कर रही है.

IANS

 

Tags

Advertisement