Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में 1 अप्रैल से किसी भी शराब उत्पादन इकाई को लाइसेंस नहीं देगी प्रदेश सरकार

बिहार में 1 अप्रैल से किसी भी शराब उत्पादन इकाई को लाइसेंस नहीं देगी प्रदेश सरकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष से किसी भी शराब उत्पादन इकाई का लाइसेंस ना तो रिन्यू करेगी और ना ही नया लाइसेंस जारी करेगी.

Advertisement
  • January 18, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगले वित्तीय वर्ष से किसी भी शराब उत्पादन इकाई का लाइसेंस ना तो रिन्यू करेगी और ना ही नया लाइसेंस जारी करेगी.
 
मुख्यमंत्री ने राजगीर में बताया कि कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में पूर्व से संचालित विदेशी शराब और बीयर बनाने की इकाईयों को 1 अप्रैल से आगे लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.
 
नीतीश ने कहा कि  चीनी मिलों से जुड़े जो लोगों को पहले से ही एथनॉल के उत्पादन का निर्देश दे दिया गया है और वे इसका पालन भी कर रहे है. 
 
उन्होंने कहा कि राज्य में 3 बीयर उत्पादन इकाई, 12 बॉटलिंग संयंत्र और 6 एक्स्ट्रा नेचुरल अल्कोहल बनाने की इकाईयों का लाइसेंस अगले साल के लिए रिन्यू नहीं किया जाएगा.
 
 
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के समर्थन में लोगों से 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में बड़ी से बड़ी तादात में शामिल होने की अपील की है. गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. जिसके तहत शराब बेचना और शराब का सेवन करना दंडनीय अपराध है.

Tags

Advertisement