Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा में पिज्जा गैंग का आतंक, हर हफ्ते दर्जनों पिज्जा की होती है लूट

नोएडा में पिज्जा गैंग का आतंक, हर हफ्ते दर्जनों पिज्जा की होती है लूट

आपने सोना-चांदी, रुपए और कीमती चीजों की लूट की ख़बरें तो सुनी ही होगी. पर नोएडा में पिछले कुछ दिनों से पिज्जा लूटने की खबरें सामने आ रही हैं.

Advertisement
  • January 18, 2017 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: आपने सोना-चांदी, रुपए और कीमती चीजों की लूट की ख़बरें तो सुनी ही होगी. पर नोएडा में पिछले कुछ दिनों से पिज्जा लूटने की खबरें सामने आ रही हैं.
 
विभिन्न पिज्जा आउटलेट में काम करने करने वाले डिलीवरी बॉय का  कहना है कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा में उनके साथ पिज्जा लूटने की घटनाएं हुई है.
 
खबरों के अनुसार पूरे महीने में इस तरह के 8 से 10 घटनाएं होती है. इनके अनुसार इस तरह की ज्यादातर घटनाएं वहां हो रही है जहां आस-पास कॉलेज के कैम्पस है. 
 
पिज्जा डिलीवर करने वाले ये लड़के बताते है कि शुरुआत में उनके मालिक उनकी बात पर विश्वास नहीं करते थे. पुलिस भी पिज्जा चोरी की घटनाओं की एफआईआर दर्ज नहीं करते.
 
 
एक पिज्जा आउटलेट के मैनेजर ने बताया कि इस घटना की शिकायत के लिए एफआईआर का झंझट कौन लेगा. आखिर पिज्जा की ही तो बात है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कुछ घटनाएं उनके संज्ञान में आई है. पर किसी ने भी इस पर कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई हैं.  

Tags

Advertisement