Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब में कार से मिला 160 किलो सोना, तीन गिरफ्तार

पंजाब में कार से मिला 160 किलो सोना, तीन गिरफ्तार

पंजाब में एक कार से 25 करोड़ का सोना पकड़ा गया है. पकड़ा गया सोना 160 किलो है. मंगलवार शाम को पुलिस ने मोहाली के बांकरपुर गांव के पास यह सोना पकड़ा. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • January 18, 2017 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली : पंजाब में एक कार से 25 करोड़ का सोना पकड़ा गया है. पकड़ा गया सोना 160 किलो है. मंगलवार शाम को पुलिस ने मोहाली के बांकरपुर गांव के पास यह सोना पकड़ा. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
 
पकड़े गए लोग यह सोना हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लेकर जा रहे थे. बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. पुलिस ने वाहनों की चेंकिंग बढ़ा दी है. 
 
यह सोना बोरे में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जैसे ही गाड़ी की तलाशी लेनी चाही गाड़ी में बैठे लोगों ने कहा कि वह कैमिकल है और बिल दिखाकर जाने की फिराक में थे. वे लोग बोरे में भरा सामान दिखाने से आनाकानी करने लगे.
 
पुलिस ने सख्ती की तो वे घबरा गए और जाने की हड़बड़ी करने लगे. पुलिस को संदेह हुआ तो गाड़ी का सामान निकाला गया उसमें करोड़ो का सोना था. यह देखकर पुलिस चौंक गई. तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई.
 
सेंट्रल एक्साइज कस्टम और इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से आ रहे ये लोग हमीरपुर की तरफ जा रहे थे. 

Tags

Advertisement