जब ATM से 500 की एंट्री पर निकले 10 हजार रुपए, फिर जो हुआ…

जहां लोग नोटबंदी के 70 दिन बाद भी कैश की किल्लत से परेशान हैं, जहां लोगों को आज भी कैश के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, वहां अगर आप सोचें कि कोई एटीएम मशीन आपको 500 रुपए की जगह 10 हजार दे रही है तो क्या होगा, आप भी लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक लगने के लिए तैयार हो ही जाएंगे.

Advertisement
जब ATM से 500 की एंट्री पर निकले 10 हजार रुपए, फिर जो हुआ…

Admin

  • January 18, 2017 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
टोंक : जहां लोग नोटबंदी के 70 दिन बाद भी कैश की किल्लत से परेशान हैं, जहां लोगों को आज भी कैश के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है, वहां अगर आप सोचें कि कोई एटीएम मशीन आपको 500 रुपए की जगह 10 हजार दे रही है तो क्या होगा, आप भी लंबी-लंबी कतारों में घंटों तक लगने के लिए तैयार हो ही जाएंगे.
 
ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के टोंक में, जहां एक एटीएम मशीन से लोगों को 500 के नोट के बदले 10 हजार मिले. इस एटीएम में अगर कोई 500 की एंट्री कर रहा था तो उसे बदले में 2000 के पांच नोट यानी 10 हजार रुपए मिल रहे थे, वहीं अगर को कोई 1 हजार रुपए निकालने के लिए एंट्री कर रहा था उस वक्त 2000 के 10 नोट यानी पूरे 20 हजार रुपए निकल रहे थे.
 
 
500 के बदले 2-2 हजार के पांच नोट मिलने की खबर जैसे ही लोगों को मिली एटीएम के सामने लोगों की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई. लोगों ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया और देखते ही देखते एटीएम से 6 लाख का कैश निकाल लिया गया. बता दें कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एटीएम में एंट्री अमाउंट से ज्यादा की रकम निकलने लगी थी.
 
 
बता दें कि नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश की काफी कमी हो गई है. एटीएम से पहले 2000 रुपए निकालने की सुविधा दी गई थी, बाद में जिसे बढ़ाकर 2500 कर दिया गया था, कुछ दिनों के बाद यह सीमा 4500 रुपए कर दी गई, अभी फिलहाल इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है.
 

Tags

Advertisement