नई दिल्ली : आज सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर दिल्ली में भूकंप आया. राजधानी दिल्ली और मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भूकंप का पता चलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मैग्निट्यूड मांपी गई. भारत के नार्थ इस्टर्न स्टेट मिजोरम में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मिजोरम की राजधानी आईजोल में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया.
इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में लगभग दो महीने पहले 17 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी. तभी राजस्थान के अलवर और जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.