सीवान : बिहार की सीवान जेल में बंद
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद
शहाबुद्दीन के खिलाफ एक और
एफआईआर दर्ज हो गई है. शहाबुद्दीन की जेल से ली गई
सेल्फी वायरल होने के बाद सीवान जेल अधीक्षक ने मुफसिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
करीब दो हफ्ते पहले कोट और जींस में बाहुबाली नेता शहाबुद्दीन की जेल से एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसमें शहाबुद्दीन ने सिर मुंडवा रखा है. इसके बाद विपक्ष ने सरकार को निशाने पर ले लिया था.
जमानत हुई थी रद्द
इस मामले की जांच जेल आइजी आनंद किशोर के आदेश पर सदर एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव और डीएसपी मुख्यालय कृष्ण मुरारी प्रसाद ने की थी.जांच की रिपोर्ट चार दिनों के अदंर डीएम को सौंप दी गई थी. इसमें शहाबुद्दीन समेत कुछ और लोगों को भी दोषी पाया गया था.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दो भाइयों की तेजाब डालकर हत्या करने के मामले में शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर दी थी. इससे पहले पटना हाई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को जमानत दे दी थी, जिसका काफी विरोध हुआ था.