6 महीने बाद गुजरात लौटे हार्दिक पटेल, राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

गुजरात में पटेल आंदोलन की अगुआई करने वाले 23 साल के हार्दिक पटेल 6 महीने के बाद गुजरात लौटे हैं. इस दौरान टोल नाके पर उनके समर्थकों ने टोल चुकाने को लेकर हंगामा किया. खबरों के अनुसार हार्दिक समर्थकों की अच्छी खासी संख्या के साथ गुजरात लौट रहे हैं.

Advertisement
6 महीने बाद गुजरात लौटे हार्दिक पटेल, राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

Admin

  • January 17, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : गुजरात में पटेल आंदोलन की अगुआई करने वाले 23 साल के हार्दिक पटेल 6 महीने के बाद गुजरात लौटे हैं. इस दौरान टोल नाके पर उनके समर्थकों ने टोल चुकाने को लेकर हंगामा किया. खबरों के अनुसार हार्दिक समर्थकों की अच्छी खासी संख्या के साथ गुजरात लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके काफिले में करीब 200 गाड़ियां शामिल हैं. खबर है कि हिम्‍मत नगर में आज एक रैली भी करेंगे.
 
बता दें कि देशद्रोह का मामला झेल रहे पटेल को हाई कोर्ट के आदेश के बाद 6 महीने गुजरात से बाहर रहना पड़ा. राजस्थान से गिजरात जाते समय हार्दिक ने कहा कि सरकार की हथकडी में इतना दम नहीं कि उसे रोक सके. उन्होंने गुजरात सरकार और बीजेपी को चेताते हुए कहा कि हमारे बैनर पोस्टर हटे तो सरकार व उसके बैनर भी उखाड फेंकेंगे.
 
 
बताया जा रहा है कि हार्दिक के समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए बड़ी तैयारी कर रखी थी. सबसे पहले राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हार्दिक का भव्य स्वागत किया गया. बॉर्डर से ही 1000 कारों के काफिले के साथ हार्दिक गुजरात के हिम्मतनगर के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. 
 

 

Tags

Advertisement