Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शहाबुद्दीन सेल्फी मामले में FRI दर्ज, दिए जांच के आदेश

शहाबुद्दीन सेल्फी मामले में FRI दर्ज, दिए जांच के आदेश

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सेल्फी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हाल ही में कथित रूप से जेल में ली हुई शहाबुद्दीन की सेल्फी वायरल हुई थी.

Advertisement
  • January 17, 2017 3:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सीवान : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सेल्फी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. हाल ही में कथित रूप से जेल में ली हुई शहाबुद्दीन की सेल्फी वायरल हुई थी.
 
वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद राज्य के जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने सीवान के डीएम को मामले की जांच का भी आदेश दिया है. बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन की सेल्फी वायरल हो रही है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि शहाबुद्दीन जींस और कोट पहने हुए हैं और उन्होंने बाल भी मुंडवा रखा है. 
 
 
फोटो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि ये कैसी जेल की सुरक्षा है कि शहाबुद्दीन के पास फोन पहुंच गया और उन्होंने सेल्फी भी ले ली. क्या सरकार ने शहाबुद्दीन से मिलने के लिए आम लोगों को छूट दे दी है.
 
वहीं फोटो सामने आने के सीवान पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. उसके बाद जेल में छापेमारी भी की गई. इस दौरान शहाबुद्दीन सहित पत्रकार राजदेव नंदन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ समेत कई कैदियों के वार्ड में छापेमारी की गई.

Tags

Advertisement