मेरठ. मेरठ में डॉक्टरों की क्रूरता सामने आई है. मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में रीना (बदला हुआ नाम) डिलिवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी. यहां उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया. वहां के डॉक्टरों ने उसके बेड पर एक पोस्टर चिपका दिया जिस पर लिखा हुआ था कि वो Bio Hazard +VE से पीड़ित है.
यहां तक की उसके बेड पर एड्स के निशान का रेड रिबन भी लगा दिया था. उसके साथ इतना गंदा दुर्व्यवहार किया गया कि डिलिवरी के बाद तीन दिन बाद डॉक्टर ने उसके टांके तो काट दिए लेकिन उसे उसकी सफाई खुद ही करनी पड़ती थी. डॉक्टर केवल यहीं तक नहीं रुके वरन् उन्होंने रीना पर यह भी आरोप लगा दिया कि ”उसने इस बीमारी से पीड़ित एक और बच्चा जन्म दे दिया है.” डॉक्टरों द्वारा उसके बेड पर एचआईवी का लिखित पैम्फलेट लगा देने की वजह से रीना के जो भी रिश्तेदार मिलने आते हैं, तो वे भी उससे दूरियां बना रहे हैं.
जब यह खबर केयर सपोर्ट सेंटर तक पहुंची जो एचआईवी पीड़ितों के अधिकार के लिए लड़ने वाली टीम से रितु सक्सेना और विनिता देवी पहुंची. जब वो वहां पहुंची तब भी वो पैम्फलेट उनके बेड पर लटक रहा था. विनिता ने बताया कि वहां पहुंचते ही उन्होंने उस पैम्फलेट को फाड़ दिया और इस मामले के बड़ा होते देख अस्पताल प्रशासन डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…