Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Uttarakhand Election 2017:​ शिवपाल यादव ने जारी की SP के 26 उम्मीदवारों की लिस्ट

Uttarakhand Election 2017:​ शिवपाल यादव ने जारी की SP के 26 उम्मीदवारों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सपा के उत्तराखंड प्रभारी शिवपाल यादव ने रविवार को ये सूची जारी की.

Advertisement
  • January 15, 2017 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. शिवपाल यादव ने रविवार को ये सूची जारी की. 
 
बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें 8 हरिद्वार, 2 नैनीताल, 4 ऊधमसिंह नगर, 2 चमेली, 3 अल्मोड़ा, 1-1 बागेश्वर व चंपावत और देहरादून से 5 सीटों से उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. 
 
 
चुनाव आयोग करेगा फैसला 
वहीं, समाजवादी पार्टी की यूपी में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पार्टी यूपी के ​सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के दो धड़ों में बंट गई है. चाचा-भतीजे से पिता-पुत्र में बदला ये झगड़ा अब चुनाव आयोग पहुंच गया है. 
 
 
दोनों खेमे पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना दावा ठोक रहे हैं. इसके लिए दोनों ने चुनाव आयोग के सामने अपना-अपना पक्ष भी रखा है. फिलहाल चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और कभी भी सुना सकता है. इसके चलते अभी तक यूपी में सपा की उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं हुई है.

Tags

Advertisement