लखनऊ : समाजवादी पार्टी में झगड़े का आरोप झेल रहे
अमर सिंह वापस जल्द लंदन वापस लौट जाएंगे. अमर सिंह ने बताया है कि उन्हें अपना इलाज पूरा कराने के लिए जाना है.
अमर सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि उनका लंदन में इलाज चल रहा था. लेकिन, पर हुए कुछ बदलावों के चलते उन्हें यहां आना पड़ा. अब वह अपना इलाज पूरा करने जल्द ही लंदन और सिंगापुर जा रहे हैं और मार्च के अंत तक लौटेंगे.
चुनाव प्रचार से दूर
खबरों के मुताबिक अगर समाजवादी पार्टी टूटती है, तो अमर सिंह और जय प्रदा किसी भी खेमे का हिस्सा नहीं होंगे और दोनों किसी के लिए
चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे. बता दें कि यूपी के सीएम
अखिलेश यादव और
रामगोपाल यादव कई बार पार्टी में फूट के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.
हालांकि, अमर सिंह इन आरोपों से इनकार करते आए हैं. लेकिन, अखिलेश को लेकर उनका रुख भी बदलता रहता है. कभी वह कहते नजर आते हैं कि अखिलेश उनके बेटे जैसा है तो कभी वह अखिलेश यादव पर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हैं.
वहीं, समाजवादी पार्टी में चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर चल रहे झगड़े पर अब चुनाव आयोग को फैसला सुनाना है. शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.